![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-11-copy-21.png)
पटना : नशा करने, दहेज मांगने या फिर किसी दूसरे से प्रेम होने के चक्कर में शादी टूटती देखी है लेकिन बिहार में बिजली कडक़ने से एक शादी टूट गई। ये घटना घटित हुई है सारण जिले के सोनपुर थाना इलाके के गांव चित्रसेनपुर में। यहां रमा (परिवर्तित नाम) की शादी का समारोह चल रहा था। आधी से ज्यादा रस्में हो चुकी थीं। इसी बीच दुल्हन उठी और परिजनों को कहा कि वह शादी नहीं करेगी। पूछने पर उसने दो दिन पहले जब वह खेत में दूल्हे से मिली थी तो उसने कहा था कि उसे बिजली कडक़ने से डर लगता है और पास के खेत में बिजली कडक़ने पर वह अजीब हरकत करने लगा। यह सुनकर दूल्हे के परिजन हैरान रह गए। उन्होंने विरोध किया, लेकिन दुल्हन के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। बिजली कडक़ने के बाद दूल्हा ऐसा बर्ताव करने लगा जैसे वह डर रहा है। थाना प्रभारी सिद्धेश्वर आजाद ने कहा कि वर पक्ष पर हमला करने के कारण दुल्हन पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।