![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/2015_10image_19_45_490773670untitled-ll.jpg)
![2015_10image_19_45_490773670untitled-ll](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/2015_10image_19_45_490773670untitled-ll-300x200.jpg)
दुख की बात यह है कि जिस विविधता ने हमें अलग तथा विशिष्ट पहचान दी और दुनिया में अनोखा बनाया उसके समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ खास विचारधारा के लोग सोची समझी रणनीति के तहत देश को बांटने की कोशिश की जा रही हैं। हमारी एकता की विरासत को मिटाने का प्रयास हो रहा है। संकीर्ण मानिसकता से प्रेरित लोगों द्वारा हिंसा और घृणा का माहौल पैदा किया जा रहा है जिससे देश की प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी है। उन्होंने इसे सोची समझी चाल बताया और कहा कि इस खतरनाक चाल को देश की जनता सफल नहीं होने देगी।