टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

‘हमारी छोरियां छोरों से कम हैं के’, महिला हॉकी में भारत की शानदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

भारत के लिए ये ऐतिहासिक दिन है। भारत महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ये सपना नहीं हकीकत है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया। भारत की गुरजीत कौर 22वें मिनट में गोल दाग टीम को 1-0 की लीड दिलाई थी।

ये पहली बार है जब टीम इंडिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम का इस मैच में डिफेंस शानदार रहा है। ये आखिरी क्वार्टर में भी जारी रहा है। 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर ने क्या गजब का बचाव किया है। 52वें मिनट में सविता ने एक और अटैक का शानदार बचाव किया।

अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा, जिसने जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मॉस्को खेलों में में रहा था। उस समय भारत छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। भारतीय महिला टीम को ग्रप-ए में नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ रखा गया था। वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान, चीन और स्पेन की टीमें शामिल थीं। सभी टीमें एक-दूसरे से खेलीं और दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।

कल ही भारत की हॉकी टीम ने ब्रिटेन का हरा कर इतिहास रचा है। रविवार को पुरुष हॉकी टीम 49 साल बाद ओलिंपक में सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया था और अब महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर ये खुशी डबल कर दी।

Related Articles

Back to top button