जीवनशैली
हर लड़का चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसको एहसास कराए ये 5 बातें

हम सभी जानते हैं कि लड़कियों को अपने पार्टनर से अपनी तारीफें सुनना बहुत पसंद बोता है, पर क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आपका पार्टनर भी आपसे कुछ बातें सुनने की चाह रखता है। अपनी गर्लफ्रेंड के मुंह से उन बातों को सुनने के लिए उनके कान तरस जाते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो बातें…

जैसे लड़कियों को पसंद होता है कि लड़के उनके लुक्स, ड्रेसिंग सेंस को लेकर तारीफ करें वैसे ही लड़के भी इस बात का बेसब्री से इंतजार करते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड भी इस पर गौर करें और उन्हें बताएं कि वह स्मार्ट हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस, फिटनेस अच्छी है। उनकी पार्टनर कहे- मेरे लिए तुम बैस्ट हो।
रिलेशनशिप के कुछ समय बाद जरा सी नोक-झोक हुई नहीं हर लड़की छुटते ही बोलती है कि तुम पहले जैसे नहीं रहे। क्योंकि होता क्या है रिलेशनशिप के शुरुआत में लड़का उनका ज्यादा ख्याल रखता है, बाद में जब ऐसा नहीं होता तो हर बात पर उन्हें यह बात सुनने को मिलती है। लेकिन हर लड़का यह सुनना पसंद नहीं करता। वह भी चाहता है कि आप उसे बोलें, आप हमेशा मेरे साथ ऐसे ही रहना। बस तुम साथ हो तो मुझे किसी चीज की परवाह नहीं।
लड़के यह भी सुनना चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उन्हें कहे, मेरी जिंदगी में बहुत सारे लड़के दोस्त बने, बहुत से लोगों को मैं जानती हूं, लेकिन तुम्हे कुछ खास है। तुम सबसे अलग हो। ऐसा लगता है जैसे बिल्कुल मेरे लिए ही बने हो। जिस तरह तुम मुझे हैंडल करते हो शायद ही कोई और कर पाएं।