क्या चार महीने का कोई बच्चा गाने की जुगलबंदी कर सकता है। शायद नहीं पर हालही में एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं। इस वीडियो में एक बच्चा अपने पापा के साथ गाने की जुगलबंदी करता दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो को Mansaaj Studios नामक एक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।
आपको बता दें कि इस बच्चे का नाम भी “मनसाज़” ही है तथा बताया गया है कि यह अपने पिता अमरजीत सिंह के साथ रियाज कर रहा है। इस वीडियो का नाम “यंगेस्ट इंडियन क्लासिकल सिंगर” है और इसको अब तक 15 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब आप भी देखिये इस वीडियो को यहां।