
नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि हवाई यातायात प्रबंधन के लिए कर्मचारियों की जरूरत को पूरा करने के लिए 400 और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की भर्ती करने की योजना बनाई है।
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने हवाई सुरक्षा को सर्वोपरि करार देते हुए कहा कि 400 एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। राजू ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार ने 800 एटीसी कर्मियों की भर्ती कराई तथा 400 और लोगों की भर्ती की जानी है।