राष्ट्रीयलखनऊ

हवालात से चार अभियुक्त फरार, चार पुलिस कर्मी निलम्बित

arrest_logoलखनऊ। आगरा जिले के थाना ताजगंज में सोमवार को कल शाम पांच बजे चार गिरफ्तार किये गए वाहन चोर हवालात से फरार हो गए । इस मामले में थानाध्यक्ष पूरन सिंह कांस्टेबिल शिव कुमार मुंशी राम सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। महानिरीक्षक कानून व्यवस्था अमरेंद्र सेंगर ने बताया कि सोमवर को ही वाहन चोर गैंग के चार बदमाश मलखान उर्फ अजीत, प्रहलाद ,योगेश व गौरव गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस, चोरी की एक बोलेरो, एक आल्टो, एक बैगनआर, एक इण्डिगो, एक हुण्डई कार, छह मोटर साइकिलें, दो स्कूटर चोरी के वाहन व दो फर्जी लाइसेंस बरामद हुए थे। इस संबंध में धारा 420 आई पी सी व धारा 25 आर्म्स एक्ट व धारा 41,102 आई पी सी एवं धारा 411,314 आई पी सी का अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों को हवालात में बंद किया गया था। उन्होनें बताया कि बीती रात साढ़े तीन बजे सभी अभियुक्तों ने हवालात में बंद एक अन्य बंदी को मारा पीटा व उसे धमकाया तथा हवालात का दरवाजा ऊपर उठाकर सभी चारों अभियुक्त बाहर निकल कर फरार हो गये । इस संबंध में थाना ताजगंज के दोषी कर्मियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button