हांगकांग और जिंब्बावे के बीच पहला मैच,ICC वर्ल्ड टी20 कप के लिए हो जाएं तैयार
नई दिल्ली: मंगलवार से टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मैच शुरू हो रहे हैं। दिन के पहले मैच में हांगकांग और ज़िंब्बावे के बीच दोपहर 3 बजे से मैच होगा। दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टक्कर स्कॉटलैंड से शाम 7.30 बजे होगी। दोनों ही मैच नागपुर में खेले जाएंगे।
जिंबाब्वे के मुकाबले के लिए तैयार हांगकांग
मैच से पहले हांगकांग के कप्तान तनवीर अफज़ल ने कहा कि ज़िंबाब्वे की टीम अनुभवी है। उनकी टीम ने मैच के लिए प्लान तैयार कर लिया है। कप्तान ने कहा, ‘ज़िंबाब्वे की टीम काफी अनुभवी है लेकिन उनके लिए हमारे पास प्लान है। टीम के सभी बल्लेबाजों के डाटा हमारे पास हैं और हमने उसके मुताबिक प्लान बनाए हैं। हमारी टीम युवा है लेकिन वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव हांगकांग में खेल को बढ़ावा देने में काम आएगा।’
चतारा की वापसी से जिंब्बावे का मनोबल ऊंचा
दूसरी ओर ज़िंब्बावे टीम में तेज गेंदबाज तेंदई चतारा की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ गया है। इतना ही नहीं ज़िंब्बावे ने वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी है। टीम के सपोर्ट स्टॉफ में मशहूर कोच डेव वॉटमोर, श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज रहे मार्वन अट्टापट्टु और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी शामिल हैं।
मैच के लिए विकेट के बारे में पूछे गए सवाल पर ज़िंबाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मस्कादज़ा ने कहा, ‘भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में टेस्ट मैच खेला गया था लेकिन यह टी20 मैच है इस वजह से विकेट अच्छी मिलेगी।’