राज्य

हाईवोल्टेज ड्रामा: घंटो तक टावर पर चढ़ा रहा नवयुवक, दो गिरे

मुजफ्फरनगर: देर रात मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मदीना चौक पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहाँ एक नवयुवक बिजली के स्ट्रीट लाईट लगे टावर पर चढ़ गया और घंटो तक मौहल्ले वासियो के लिए सर का दर्द बना रहा। इतना ही नही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को भी घंटो तक टॉवर पर चढ़े युवक ने नाको चने चबवा दिए। जोर जोर से चिल्ला कर अपने साथी युवक को नीचे उतरने के लिए कह रहे इन लोगो की हंसी पर थोड़ा गौर फरमाइए। जी हां ये किसी फिल्म की शूटिंग नही हैं बल्कि उस हाई वॉल्टेज ड्रामे का लुफ्त उठा रहे हैं जो घंटो से बिजली के स्ट्रीट लाइट लगे टावर पर चढ़े नवयुवक जावेद ने किया हुआ हैं। टॉवर पर चढ़े युवक जावेद किसी अधि कारी या परिजन से भी नाराज नही ओर ना ही सरकार से किसी तरह की मांग जावेद कर रहा हैं लेकिन जावेद के साथ अगले क्षण जो हुआ उसका किसी को कोई अंदाज़ा नही था।
मामला मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन के मदीना चौक का हैं जहाँ लोग जमा हैं और सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और टॉवर पर चढ़े जावेद को उतारने की मशकत में जुटी रही लेकिन युवक जावेद नही माना और बिजली की स्ट्रीट लाईटे टॉवर से तोड़ तोड़ कर नीचे फेंकने लगा। पब्लिक और पुलिस पीछे हट गई। एक के बाद एक टावर पर लगी सभी लाइटे जावेद तोड़कर नीचे गिरता गया पब्लिक और पुलिस पीछे हटती रही। काफी मशकत के बाद युवक जावेद को जब नीचे उतारने के प्रयास में उसके भाई ने टॉवर पर चढ़ने का प्रयास किया तो जावेद ने उस पर स्ट्रीट लाइट फेकी जिससे उसके भाई को भी नीचे उतारना पड़ा।
अब सभी मौहल्ले वासियो के जी का जंजाल बने टॉवर पर चढ़े युवक जावेद से स्थानीय लोगो ने नीचे उतरने की गुहार लगाई। तो जावेद आधे टॉवर पर नीचे उतरा और टावर पर पास में ही जा रहे तारो पर लटक कर कलाबाजी करने लगा। इतने में ही एक पड़ोसी युवक शौकीन ने टॉवर पर चढ़े जावेद को टॉवर पर चढ़ कर पकड़ा तो दोनों का बैलेंस खराब होने से दोनों टॉवर से नीचे गिर पड़े। जिनमे दोनों युवकों जावेद व शौकीन को गम्भीर चोट आई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को आपनी जीप में डाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ दोनों युवकों शौकीन व जावेद का उपचार किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button