हाथी जी के अंतिम दर्शन के लिए गयी बबिता को आया इतना गुस्सा की लोगो पर….लगी चिल्लाने
टोवी शो : कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बेहतरीन एक्टर कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ. हाथी का 9 जुलाई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। इससे पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। शो के कलाकारों के अलावा टीवी जगत के कई जाने माने लोग इस खबर से दुखी हुए और उनके अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे।गौरतलब है की मंगलवार 10 जुलाई को कुमार आज़ाद का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अंतिम संस्कार का समय सुबह 11.30 बजे था लेकिन मंबई में बारिश की वजह से इसमें देरी हो गई।
कुमार के माता-पिता उनके निधन के समय मुंबई में मौजुद नहीं थे। मुंबई पहुंचकर जैसे ही उन्होंने अपने बेटे का शव देखा वे बिलखकर रो पड़े। परिवार के अलावा कवि कुमार के शो के कलाकार दिलीप जोशी, शैलेष लोढा, अंबिका रंजनकर, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, भव्य गांधी, निधि भानुशादील, सोनालिका जोशी ,मुनमुन दत्ता और डायरेक्टर असित भी शामिल हुए थे।वही कवि कुमार आजाद के अंतिम दर्शन के दौरान उनकी को-स्टार बबिता जी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए उनक घर पहुंची थी लेकिन वहाँ वो कुछ लोगो पर चिल्लाती हुई नजर आ रही थी जिसके बाद वे उनके घर से तुरंत वापस भी चली आई थी इस पूरी हरकत का विडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
बता दे मुनमुन दत्ता ने इस बारे में लिखा है की जब वो इस दुःख की घड़ी में कवि कुमार आजाद के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर गयी थी तो वहाँ के लोगो को व्यवहार कुछ सही नहीं था जिसके कारण ही वे ज्यादा परेशान हो गयी थी |उन्होंने कहा की कुछ लोग उनके पास आकर बार बार सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे तो वही कुछ लोग उनका विडियो बनाते हुए नजर आ रहे थे और उन सबका ऐसा करने के पीछे का मकसद बस इतना सा था की सोशल मीडिया पर अपनी इस तस्वीरों को शेयर कर डिंग हांक सके की वो सेलेब्रिटी के साथ सेल्फी लिए है |
मुनमुन ने कहा की उनकी ऐसी हरकत देखकर ऐसा लग रहा था की ऐसे गम्भीर मौके पर भी उनके मन में किसी के लिए कोई सम्मान नहीं है वे लोग तो बेहद ही छोटा दिल रखते है और इस गम के मौके पर भी ऐसे मस्ती कर रहे थे जिसके वजह से मुझे काफी गुस्सा आया |
मै कुछ लोगो को इस चीज को लेकर फटकार भी लगायी जिसके बाद कुछ लोग अपने छतों पर खड़े होकर हंस रहे थे और इसीलिए मुझे लगा की खुद का तमाशा बनाने से अच्छा है यहाँ से चले जाना ही सही रहेगा और मै वहाँ से चली आई |
गौरतलब है की 45 वर्षीय कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था। कवि कुमार को कविताएं लिखने का भी बेहद शौक था। कवि कुमार आनंद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ इस कॉमेडी सीरियल के शुरू होने के एक साल बाद जुड़े थे। साल 2010 में कवि कुमार आजाद उर्फ डॉ. हाथी ने अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की जिंदगी में काफी आसानी हो गई थी।