अद्धयात्म

हाथ में पहनें मनकों का ब्रेसलेट, साथ रहेगा सौभाग्य

l_bracelete-1462157395परंपरागत चीनी मान्यता फेंगशुई के अनुसार यदि लकड़ी की माला और फेंगशुई के सिक्के को अपने पास रखा जाए तो सेहत एवं खुशहाली रहती है। इस माला के मनके उसी लकड़ी के होते हैं जिससे तिब्बत के भिक्षु अपनी आराधना किया करते हैं। 

जानिए ब्लैक वुड ब्रेसलेट के इस्तेमाल के कुछ टिप्स-

– सामान्य रूप से इसमें विषम संख्या में मनके होते हैं। यदि आप मंत्र पढ़ते हैं तो इसे उनकी संख्या गिनने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

– इसमें इलास्टिक बैंड होता है। जिससे एक ही ब्रेसलेट किसी को भी आ सकता है। फेंगशुई के अनुसार इससे सकारात्मक ऊर्जा निकलती है और इसे पहनने वाले का दिल व दिमाग स्थिर रहता है।

– यदि आप चाहें तो मनके चुम्बकीय प्रभाव वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका रक्तप्रवाह सही रहता है। इसे दाएं हाथ में पहनने की ज्यादा सलाह दी जाती है।

 
 

Related Articles

Back to top button