
लखनऊ। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर मगरवारा स्टेशन का पैनल स्टेशन सुबह करीब सात बजे ठप हो गया। इसी बीच रेल फाटक भी टूट गया। उसे ठीक करने जा रहे एक गैंगमेन की इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उधर पैनल स्टेशन ठप होने से सिग्नल प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण पुष्पक एक्सप्रेस, ऊंचाहार, जबलपुर, इंदौर पटना एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, एलकेएम ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। ये ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। स्टेशन अधीक्षक विश्राम ने बताया कि लगभग 11 बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। उधर सहजनी के निकट मालगाड़ी का इंजन सुबह करीब आठ बजे फेल होने से कई ट्रेनें गंगाघाट समेत कई स्थानों पर खड़ी रही। इससे नाराज एलकेएम के यात्रियों ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर हंगामा काटा और नारेबाजी की। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शात कराया। वहीं ट्रेन खड़ी रहने से रेलवे क्रासिंग बंद रही। इससे शुक्लागंज में जाम लग गया। लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। करीब पौने ग्यारह बजे दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे लाया गया, तब जाम खुल सका।