ज्ञान भंडार
हादसे के बाद कार से बरसी बियर, सड़क पर मची लुटेरों की होड़
गुजरात में शराबबंदी की खुली पोल
गुजरात में शराबबंदी की पोल रविवार को एक सड़क हादसे बाद खुलकर सामने आई। अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर मर्सडीज़ और सलेरियो कार की टक्कर हो गई। टक्कर में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन सलेरियो गाड़ी में रखीं बीयर की बोतलें सड़क पर फैल गयीं। जैसे ही बियर कैन्स सड़क पर गिरीं लोगों में इन्हें लूटने की होड़ मच गई। सड़क पर जाम लग गया। इस सड़क दुर्घटना के बाद नजारा हैरान कर देने वाला था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- एक मारुति सेलेरियो एक्सप्रेस-वे पर मर्सिडीज-बेंच कार से टकरा गई। कार का ड्राइवर दुर्घटना होते ही गायब हो गया। कार की नंबर प्लेट भी गायब है। हो सकता है कि दुर्घटना के समय यह कहीं गिर गई हो। गौरतलब है कि गुजरात में पूर्ण शराब बंदी है, शराब रखने और पीने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है।