हार्दिक पंड्या के छक्कों से दहला वेलिंगटन, 5वीं बार हुआ बड़ा कारनामा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/5551_020319122254.jpg)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अगर क्रीज पर हों, तो प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की धुलाई में कोई कसर नहीं छोड़ते. रविवार को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में भी पंड्या की आंधी चली. 25 साल के पंड्या ने 22 गेंदों में 45 (5 छक्के, 2 चौके) रनों की तूफानी पारी खेली. इस बार उनके निशाना कीवी गेंदबाज टॉड एस्टल बने. जिससे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 253 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
हार्दिक पंड्या ने अपनी छोटी, लेकिन धुआंधार पारी से साबित कर दिया कि वह किसी भी पल मैच का रुख पटल सकते हैं. उन्होंने 32 साल के लेग स्पिनर टॉड एस्टल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. उन्होंने पारी के 47वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर एक के बाद एक तीन छक्के उड़ाए.
भारत के स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 69 पारियों में 65 छक्के लगाए हैं. उनके इंटरनेशनल करियर में यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने पारी के दौरान लगातार तीन छक्के लगाए. वह कुल पांच बार यह कारनामा कर चुके हैं.
कब-कब पंड्या के जमाए तीन लगातार छक्के
– वनडे : 4 जून 2017, विरुद्ध इमाद वसीम (पाक), चैंपियंस ट्रॉफी
– वनडे :18 जून 2017, विरुद्ध शादाब खान (पाक), चैंपियंस ट्रॉफी
– टेस्ट: 13 अगस्त 2017, विरुद्ध पुष्पकुमारा (श्रीलंका)
– वनडे :17 सितंबर 2017, विरुद्ध एडम जांपा (ऑस्ट्रेलिया)
– वनडे : 3 फरवरी 2019, विरुद्ध टॉड एस्टल (न्यूजीलैंड), 2019
पंड्या ने 2017 में इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ दो बार लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े.
सबसे पहले उन्होंने 4 जून 2017 को बर्मिंघम में पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम के छक्के छुड़ाए. पंड्या ने तब पारी के 48वें ओवर के पहले, दूसरे और तीसरी गेंद पर लगातार तीन छक्के जमाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के 319/3 के स्कोर में वह 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 14 दिन बाद यानी 18 जून को लंदन के ओवल में उन्होंने फाइनल में शादाब खान को लगातार तीन छक्के जड़े थे. तब 23वें ओवर के पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर पंड्या ने छक्के उड़ाए थे.
हालांकि तब पंड्या की कोशिश बेकार गई थी और 43 गेंदों में 76 (6 छक्के, 4 चौके) रन बनाकर वह दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में रन आउट हो गए और भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह फाइनल 180 रनों से गंवा दिया. पंड्या की वह पारी सुर्खियों में रही.
2017 (13 अगस्त) में ही पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल टेस्ट के दूसरे दिन आतिशी शतकीय पारी (96 गेंदों में 108 रन, 7 छक्के, 8 चौके) के दौरान एक ओवर में 26 रन (4, 4, 6, 6, 6, 0) ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में लगातर तीन छक्के जड़े थे.
इसके बाद पंड्या ने उसी साल (17 सितंबर 2017) चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 गेंदों में 83 रनों (5 छक्के और इतने ही चौके) की पारी के दौरान लगातार तीन छक्के लगाए थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी में एडम जांपा को लगातार तीन छक्के जड़े थे.
तब उन्होंने 37वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़े थे. भारत ने 87 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन जब वह आउट हुए, तो स्कोर 205 रन था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने वह मैच 26 रनों (डीएल मेथड) से जीता.