हार्दिक पांड्या का करियर आ सकता है खतरे में, हो सकती है टीम से छुट्टी…
![हार्दिक पांड्या का करियर आ सकता है खतरे में, हो सकती है टीम से छुट्टी…](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/139-9-696x365.jpg)
इस समय भारतीय टीम के पास एक से एक धुरंधर बल्लेबाज,गेंदबाज और विकेटकीपर और फील्डर है!जो किसी समय भी खेल के रुख को पलटने में भी सक्षम है!और इस समय भारत विश्व की सबसे खतरनाक टीमो में से भी एक है! इस समय भारतीय टीम के पास बढ़िया आलराउंडर भी मौजूद है जो टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने की भी क्षमता भी रखते है!आपको बता दे कि भारतीय टीम में बेहतर जगह बनाये रखना अब इतना आसान नहीं रह गया है! हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके ही कोई टीम में टिक सकता है! ऐसे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी इस समय टीम में मौजूद है!
आप लोगो को पता ही होगा कि अभी हाल की में एशिया कप में पकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे! जिस कारण वह आगे एशिया कप में नहीं खेल पाये थे! इसी वजह से हार्दिक पंड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है! अब सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है है कि हार्दिक पांड्या की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पायी है! और हार्दिक पंड्या के लिए टीम से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगा है!
और वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए अगर उनकी चोट जल्दी ठीक नहीं होती है तो ऐसा न हो कि वह कंही भारतीय टीम से ही बाहर न हो जाए अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या के लिए यह बहुत ही परेशानी वाली बात होगी और उनका कैरियर लगभग ख़त्म होना तय लिखा है!