हार के बाद ‘उड़’ जाएंगे मोदी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और विदेश दौरे पर ब्रिटेन जा रहे हैं लेकिन इस बार विदेशी दौरे पर नरेंद्र मोदी को भारत में बढ़ती असहिष्णुता और खराब हो रहे माहौल के सवाल का सामना करना पड़ सकता है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हैमंड के मुताबिक भारत में लेखकों, फिल्मकारों की अवॉर्डवापसी को लेकर, इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन के बीच बातचीत हो सकती है। 12 नवंबर से नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा शुरू हो रही है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। प्रधानमंत्री मोदी की एनडीए को तगड़ा झटका लगा है। अभी तक आए रुझान में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल रहा है, वहीं एनडीए को 80 सीटें मिलती दिख रही है। इस चुनाव में जीत मोदी और अमित शाह दोनों के लिए प्रतिष्ठा की जंग बना हुआ था। इस जंग में फिलहाल उनकी हार निश्चित हो गई है।