फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

उपवास का 10वां दिन, अन्ना अत्यंत कमजोर

anna1रालेगण सिद्धि (एजेंसी)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अनिश्चितकालीन उपवास के 1०वें दिन मंगलवार को ‘अत्यंत कमाजोरी महसूस कर रहे हैं’ और उनका वजन 4.7० किलोग्राम कम हो गया है। यह जानकारी उनके एक सहयोगी ने दी। अन्ना की नियमित स्वास्थ्य जांच के बाद सुरेश पठारे ने आईएएनएस से कहा  ‘‘वजन गिरने के साथ ही उनका स्वास्थ्य कमजोर होता जा रहा है और क्रिएटिनिन स्तर सामान्य स्तर को पार कर रहा है और मंगलवार को यह 4 प्लस आंका गया है। उनका रक्तचाप 142/82 मापा गया है।’’अन्ना (76) ने संसद में लोकपाल पारित होने से पहले अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया है  जिसके कारण राज्य सरकार ने एहतियाती उपाय के तहत समीप के यादवबाबा मंदिर के एक कक्ष को पूर्ण सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में बदल दिया है। पठारे ने हालांकि कहा कि अभी तक अन्ना को अस्थायी आईसीयू में ले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है  लेकिन उनकी देखभाल कर रही चिकित्सकीय टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Related Articles

Back to top button