‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल की तैयारी शुरू, इरफान भी होंगे हिस्सा
!['हिंदी मीडियम' के सीक्वल की तैयारी शुरू, इरफान भी होंगे हिस्सा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/hindi_medium_2_1517999780_725x725.jpg)
साल 2017 की सफलतम फिल्मों में से एक ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल भी अगले साल तक दर्शकों के सामने आने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में अपने नाम दो अवॉर्ड दर्ज करने वाली इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू होगी। अभी तक यह तय नहीं था कि ओरिजिनल फिल्म में लीड भूमिका निभाने वाले अभिनेता इरफान सीक्वल का हिस्सा होंगे या नहीं। मगर सूत्रों के मुताबिक, इरफान इस फिल्म में भी लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।
ऐक्टर इरफान खान और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर के कमाल के अभिनय से सजी हिंदी मीडियम को जहां दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, वहीं फिल्म समीक्षकों ने भी इसे काफी सराहा था। इसी कारण से जहां फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल हुआ, वहीं इरफान ने इस बार का बेस्ट ऐक्टर का खिताब अपने नाम किया था।