टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

हिंदू धर्म बदलने वाले तिरुमला मंदिर के कर्मचारी नौकरी छोड़ें

विजयवाड़ा : जगन मोहन रेड्डी सरकार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के कर्मचारियों के लिए गुरुवार को एक आदेश जारी किया। इसके मुताबिक, जिन कर्मचारियों ने हिंदू धर्म छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपना लिया, उन्हें नौकरी छोड़नी होगी। तिरुपति देवस्थानम् में कुल 48 गैर-हिन्दू अधिकारी, कर्मचारी हैं। सरकार ने टीटीडी में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम ने इस हफ्ते की शुरुआत में मंदिर का दौरा किया था। तब उन्होंने कहा था कि कर्मचारियों के घरों की भी एकाएक जांच की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे गैर-हिन्दू धर्म का पालन तो नहीं कर रहे हैं। सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘कई कर्मचारी हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपना लिया है। यह उनका चयन है। उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन वे टीटीडी की नौकरी जारी नहीं कर सकते। किसी को भी दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।’’ कुछ संगठनों की तरफ से तिरुमला में बढ़ते धर्मांतरण को लेकर चिंता जताई जा रही थी। इसी लिहाज से सरकार ने यह फैसला लिया है। सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘ये कर्मचारी दुनिया के सबसे अमीर हिंदू मंदिर तिरुमला का प्रबंधन करते हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को खुद ही साहस दिखाते हुए सामने आकर इस्तीफा देना चाहिए।’’

Related Articles

Back to top button