

पुलिस और सुरक्षा बलों को इस साल की यह सबसे बड़ी कामयाबी अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में शुक्रवार देर शाम हुई मुठभेड़ में मिली। डीजीपी के राजेंद्रा ने इसकी पुष्टि की है।
16 साल की उम्र में ही आतंकी बना बुरहान घाटी के पढ़े-लिखे युवाओं को बहकाकर आतंकी बना रहा था। फेसबुक पर भी बहुत सक्रिय था। सुरक्षा बलों के लिए मन में गहरी नफरत रखने वाला यह आतंकी 2010 में हिजबुल में शामिल हुआ था।
एक के बाद एक कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के चलते यह जल्दी ही आतंक का आका बन गया। आतंक के मौजूदा दौर में यह कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकी था।