![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/Bada.jpg)
धर्मपुर : मंडी में भारी बारिश से बादल फटने से तबाही मच गई है। जानकारी के मुताबिक धर्मपुर बस स्टैंड की एक मंजिल पानी में डूब गई है और 4 एचआरटीसी की बसें पानी में बह गई है।बताया जा रहा है कि सोन खड्ड में आई बाढ़ से धर्मपुर बस स्टैंड में पानी भर गया है। वहीं लोग अपनी जान बचाने के लिए बस स्टैंड की छत पर फंसे हुए हैं। फंसे लोगों को निकलने के लिए बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही कई दुकानें भी पानी में डूब गई हैं। इसके दौरान मंडी के 6 मील के पास चंडीगढ़ मनाली हाईवे बंद भारी भूस्खलन से बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी प्रशासन को इस मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।