नई दिल्ली: हिमाचल के धर्मशाला और जम्मू-कश्मीर के गांदरबल इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने की वजह से यहां बाढ़ आ गई है, जिस वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। कई सड़कें बह गई हैं।
भारी बारिश की वजह से यहां पर हाईवे भी ठप हो गया है। जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के पंडोह इलाके में भूस्खलन के कारण एनएच-3 अवरुद्ध हो गया है। भूस्खलन से मंडी से कुल्लू और मंडी-कटौला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
हिमाचल की स्थिति पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और राज्य सरकार के संपर्क में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की बारिश पर कहा, बारिश के कारण स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की है। राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहाँ पहुंच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, PM मोदी द्वारा मुश्किल के इस क्षण में हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार। हिमाचल में भारी बारिश के कारण पेश आई प्राकृतिक आपदा में प्रधानमंत्री जी का सहारा मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है।
उन्होंने कहा, प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से निपटने एवं राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें भेजने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। हमारी सरकार भी इस स्थिति से निपटने हेतु हरसंभव कार्य कर रही है।