अपराधउत्तर प्रदेशफीचर्डलखीमपुर खेरी

हैवानियत के बाद मासूम किशोरी की ह्त्या, 2 गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, 16 अगस्त, दस्तक टाइम्स (ब्यूरो) : लखीमपुर खीरी से दरिंदगी का ऐसा मामला सामने आया, जिसने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दी। जिले से एक मासूम बच्ची के साथ बर्बरता का केस सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है। मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार को 2 बजे खेतों की तरफ गयी किशोरी, 15 अगस्त को शव मिला 

ईसानगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाके का है। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार दोपहर को दो बजे के आसपास किशोरी खेतों की ओर गयी थी, इसके बाद वह लापता हो गयी, वह शाम तक घर नहीं लौटी। जिससे परिवार के लोग परेशान होने लगे और उसकी खोजबीन शुरू की गयी।

शुक्रवार शाम को गांव में काफी तलाश करने के बाद जब बच्ची का कोई अता-पता नहीं चला तो परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर खेतों में खोज शुरू की। 15 अगस्त की दोपहर को बालिका का शव क्षत-विक्षत अवस्था में घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर झन्नू यादव के गन्ने के खेत में मिला। शव देखते ही परिवार में रोना-पिटना मच गया। वारदात की जगह पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। 12 साल की बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

खीरी पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।  मृत बालिका की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी आगयी है, रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। एसपी लखीमपुर सत्येंद्र कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आंखें फूटने औरजीभ कटी होने की पुष्टि नहीं हुए है, आंख के पास हल्का सा घाव है, दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या की गई और रेप की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सपा-बसपा ने योगी सरकार को घेरा

इस सनसनी खेज को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना बताते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा शासन में बच्चियों व महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है तो वही बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से सपा और मौजूदा भाजपा सरकार में क्या अंतर रह गया। मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button