उत्तर प्रदेशराज्य

विनायक पाई बने टाटा प्रोजेक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर

नई दिल्ली: विनायक पाई बने टाटा प्रोजेक्ट्स का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्होंने विनायक देशपांडे ( Vinayak Despande) का स्थान लिया है जो 11 साल तक इस पद पर रहने के बाद रिटायर हो रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 22 जुलाई से उनके प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करने की घोषणा की है।

विनायक पाई ( Vinayak Pai )
के शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वह पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर्स की डिग्री धारक हैं। सिम्बायोसिस , पुणे से मैनजमेंट स्टडीज में वो मास्टर्स डिग्री धारक हैं और वो आईआईटी बॉम्बे से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनजमेंट में एक्जीक्यूटिव एमबीए हैं।

टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी बड़े और कॉम्प्लेक्स अर्बन इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को चलाने में माहिर है। विनायक पाई को को इस क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है।

पाई को इंजीनियरिंग डिजाइन , टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग , प्रोजेक्ट मैनेजमेंट , बिजनेस डेवलपमेंट और ऑपरेशन्स में विशेष अनुभव है। पाई नीदरलैंड के हेग स्थित वर्ले ( Worley) में ग्रुप प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button