ज्ञान भंडार

हिमाचल प्रदेश सरकार में 41 माइनिंग गार्ड की भर्ती शुरू

Himachal Pradesh PSCउद्योग विभाग के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार ने 41 माइनिंग गार्ड (चतुर्थ श्रेणी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 24 सितम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – माइनिंग गार्ड।

योग्‍यता – 10 वीं पास।
स्थान – हिमाचल प्रदेश।
अंतिम तिथि – 24 सितंबर 2016
आयु सीमा – 18 से 45 वर्ष के बीच।
विज्ञापन की तिथि – 26 अगस्त 2016

हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती में 41 माइनिंग गार्ड पद –

कुल पद – 41 पद
पद का नाम – माइनिंग गार्ड (चतुर्थ श्रेणी)।
1- सामान्य – 24 पद
2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 10 पद
3- अनुसूचित जाति – 06 पद
4- अनुसूचित जनजाति – 01 पद

हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती में योग्‍यता –
योग्‍यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवार 10 वीं या इसके बराबर पास होना चाहिए।
वेतनमान – 4900-10680 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 1300

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 24 सितंबर 2016 के आधार पर 18 से 45 वर्ष के बीच हो।
आयु छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 05 साल तक की छूट है।

 Remarks: – The work of the Mining Guards is to check the illegal mining in their respective jurisdiction under the control of concerned mining officers.

हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में चालू खाता नंबर 4193002100005883 (आईएफएससी कोड-PUNB0419300) में इंडस्ट्रीज के निदेशक, हिमाचल प्रदेश, Shimla- 171001 के नाम पर जमा करना होगा।
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देय हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार में चयन प्रक्रिया: –
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश सरकार भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाक द्वारा इस पते पर भेज दें।
पता – to The Director of Industries, Himachal Pradesh, Shimla-171001, till date 24 September 2016 (for flung areas candidates 09 October 2016).

Related Articles

Back to top button