राज्य

हिमाचल में राजमार्ग नेटवर्क की मजबूती के लिए केंद्र ने उठाया ठोस कदम

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
himachalशिमला/नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में राजमार्ग नेटवर्क की मजबूती के लिए ठोस एवं स्पष्ट कदम उठाए हैं और इससे राज्य के बाकी क्षेत्रों से संपर्क बढ़ने के साथ अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहन मिलेगा। नड्डा ने यहां मीडिया के लिए जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2014 में राज्य में कुल 729 किलोमीटर की छह नए राजमार्गों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि गत अप्रैल में उनकी अध्यक्षता और राज्य के मुख्यमंत्री के साथ आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में सड़क और राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के संकट और अन्य मुद्दों के सुलझाए जाने के संबंध में चर्चा की गई थी। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष जून में राष्ट्रीय राजमार्ग के 3 नए विस्तार मार्ग को मंजूरी दी गई थी। इनमें करीब 60 किलोमीटर लंबा उना, बसोली, सलोनी, भोतार्ड मार्ग, करीब 80 किलोमीटर लंबा थियोग, कोठकली, जुब्बड,कतकोटि मार्ग तथा करीब 75 किलोमीटर कुमारहट्टी, सराहन, बनेठी, नाहन मार्ग शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने थियोग, कोठकली, जुब्बड, कतकोटि मार्ग को नरकंडा तक विस्तार देने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव सडक एवं परिवहन मंत्रालय के पास विचाराधीरन है। उन्होंने कहा‘‘ मैं राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर व्यक्तिगत रूप से गौर करुंगा।’’

Related Articles

Back to top button