हिमाचल में 10 हजार करोड़ से लगेगा रक्षा उद्योग, मिलेंगी नौकरियां
पहले दिन कुल साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ सोमवार को नई दिल्ली में ‘इमर्जिगिं हिमाचल’ के द्वितीय चरण की ‘इनवेस्टर मीट’ की अध्यक्षता की। इसमें औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गई। राज्य सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ के संयुक्त आयोजन में ‘इमर्जिंग हिमाचल’ इनवेस्टर मीट में 1400 के लगभग उद्योगपतियों ने भाग लिया।
सूर्या ऊष्मा प्राइवेट लिमिटेड ने दक्षिण अफ्रीका समूह के सहयोग से स्पीति घाटी में 100 मेगावाट के लगभग सौर ऊर्जा में निवेश का प्रस्ताव दिया। वहीं, एलिंज इंडिया चेक रिपब्लिक के तत्वावधान में लगभग 1000 करोड़ रुपये से पोर्टेबल सेल्फ सर्विस फ्यूल फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के निवेश का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 35000 लीटर की क्षमता वाले ये पेट्रोल पंप दो घंटे में स्थापित किए जा सकते हैं।
150 करोड़ रुपये के निवेश वाले बोतल और पैप्सीको फूड और बैवरेजिज उत्पादों के निर्माण वाले उद्योग स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में सिसका एलईडी प्राइवेट लिमिटेड ने प्रदेश में एलईडी लाइट, तारें, स्विच और अन्य उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 5 से 6 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की संभावना है।
इसी प्रकार इंदोरामा ने भी अपनी वर्तमान इकाई के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव पेश किया, जिससे 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रीति पेटलस ने कृषि संस्करण और शीतल भंडारण का प्रस्ताव किया। एलएम समूह इंटरनेशनल ने सीडर शराब, पर्यटन इकाइयां, अपोलो ग्रुप ने वेस्ट मैनेजमेंट, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र और टैक्सटाइल का प्रस्ताव पेश किया। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि वे इन्हें शीघ्र पेश करें और अपनी जरूरतों के मुताबिक सर्वेक्षण करें।
ये मौजूद रहे इन्वेस्टर मीट में- बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वीसी फारका, तरुण श्रीधर, आरडी धीमान, निदेशक पर्यटन मोहन चौहान, आयुक्त श्रम एवं रोजगार अमित कश्यप, उद्योग विभाग के निदेशक राजेंद्र सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक डा. एमपी सूद, उद्योग सलाहकार राजेंद्र चौहान, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष तिलक शर्मा, हिमाचल प्रदेश सीआईआई परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत सोमनी, सीआईआई हिमाचल के अध्यक्ष संजीव खुराना आदि पर उपस्थित थे।