उत्तराखंडराज्य

हिमालय के जंगलों में चौतरफा आग से वन महकमा सवालों में

जोशीमठ, चमोली: बीते एक माह से उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में जंगल धधक रहे हैं, लेकिन वन महकमे की भूमिका सिर्फ आग पर काबू पा लेने के दावों तक सीमित है। हिमालय के जंगलों में चौतरफा आग से वन महकमा सवालों में

11 दिसंबर को पिथौरागढ़ के पंचाचूली ग्लेशियर की तलहटी में आग लगने की घटना के बाद 20 दिसंबर को उत्तरकाशी की मुखेम रेंज में धौंतरी के जंगल धधक उठे। यह आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि गत 13 जनवरी को कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख से गब्र्यांग के मध्य बुग्याल धधकने लगे। 

अब चमोली जिले में सीमांत तहसील जोशीमठ के जंगलों में आग भड़की हुई है। आग लगातार फैलती जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग भी दो दिनों से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। इसके चलते जोशीमठ क्षेत्र में धुंध पसरी हुई है।

जोशीमठ के जंगलों में जगह-जगह भड़की आग के सामने वन विभाग के संसाधन भी बौने साबित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि खुले मौसम में भी चारों ओर धुंध पसरी हुई हैं। वन विभाग का तर्क है कि चट्टानी क्षेत्र होने के कारण आग पर काबू नहीं हो पा रहा है। नतीजा, जंगलों की यह आग अब आबादी वाले इलाकों का रुख करने लगी है। 

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र का कहना है कि ग्रामीणों की मदद से वनकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग के चट्टानी क्षेत्र में भड़कने के कारण दिक्कतें पेश आ रही हैं।  

 

Related Articles

Back to top button