राज्यस्पोर्ट्स

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन बने रमीज रजा

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन के रूप में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज रजा नियुक्त हुए हैं. पाकिस्तान के पीएम और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने बोर्ड के चेयरमैन में बदलाव को मंजूरी दी है. रमीज रजा, मौजूदा चैयरमैन एहसान मनी की जगह लेंगे.

रमीज रजा और एहसान मनी ने सोमवार 23 अगस्त को पीएम इमरान खान से मुलाकात की थी नए चेयरमैन बनने जा रहे रमीज रजा ने क्रिकबज से बोला कि, मैंने पीएम को अपने प्लान बताए हैं. निर्णय उनके हाथ में है. रमीज ने बोला है कि उन्होंने इस पद को स्वीकार किया है.

उन्होंने बोला कि मेरा मकसद पाकिस्तान क्रिकेट के जीपीएस को कायम करना है. एहसान मनी के 3 वर्षों का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया. रमीज का नाम पहले पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को भेजा जाएगा, जो दो नामितों में से एक हैं. कोई और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का सदस्य चुनावी लड़ना चाहता है, तो चुनाव हो सकता है.

आमतौर पर पीएम के उम्मीदवार को किसी तरह के प्रतिरोध की संभावना नहीं है. तीन वर्ष पहले इमरान द्वारा मनोनीत किए जाने पर मनी को निर्विरोध चुना गया था. उसी तरह, रमीज भी नंबर एक पर ही होंगे.

माना जाता है कि दूसरा सदस्य जिसे पीएम ने नामित किया है, वो एक जाना-माना उद्योगपति असद अली खान होंगे. वर्तमान में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में कुल सात सदस्य हैं, इनमें से चार स्वतंत्र निदेशक, सीईओ वसीम खान और पीएम द्वारा नामित दो और सदस्य हैं.

Related Articles

Back to top button