मनोरंजन

हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने बयां किया था अपना दर्द…

बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी का जन्मदिन 16 अक्टूबर को होता है। हेमा मालिनी अपने समय में बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल रहीं जिन्हें खूबसूरती के अलावा बेहतर अभिनय के लिए पहचाना जाता था। हेमा मालिनी ने दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र से शादी की थी। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। धर्मेंद्र को हेमा से दूसरी शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदलना पड़ा था। धर्मेंद्र की दूसरी शादी से उनके फैंस काफी समय तक उनसे खफा भी रहे। इन सबके बीच लाइमलाइट से दूर रहने वाली प्रकाश कौर ने भी पति की दूसरी शादी पर अपने दिल का दर्द बयां करने में देरी नहीं की।

धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से की थी। इस समय तक धर्मेंद्र ने फिल्मों में काम करना शुरू भी नहीं किया था। उन्होंने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। धर्मेंद्र हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं। धर्मेंद्र हेमा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। धर्मेंद्र जिस समय हेमा से पहली बार मिले थे उस समय वो पहले से ही शादीशुदा थे। धर्मेंद्र के शादीशुदा होने की वजह से हेमा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने लगभग 25 फिल्मों में साथ काम किया। हेमा उस जमाने में ड्रीम गर्ल के नाम से काफी फेमस थीं।

हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। दोनों को साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे। हिन्दू होने के बावजूद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। धर्मेंद्र ने दूसरी शादी करने के लिए अपना नाम दिलावर खान रखा।

हेमा से प्यार करने के बावजूद धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश के लिए अपने सारे फर्ज पूरे किए। उन्होंने शादी करने से पहले हेमा के सामने ये शर्त रखी कि वो शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश, बच्चों और परिवार को नहीं छोड़ेंगे। हेमा ने उनकी ये शर्त मान ली, जिसके बाद साल 1975 में रिलीज हुई शोले के बाद दोनों ने 1979 में शादी कर ली। धर्मेंद्र के बच्चे सनी और बॉबी हेमा को अपना ना सके। खबरों की मानें तो बॉबी ने हेमा पर गुस्से में हमला भी किया था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उन्होंने इस शादी और बॉबी के हेमा पर किए हमले के बारे में मीडिया के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया।

प्रकाश कौर कभी मीडिया के सामने नहीं आईं, लेकिन पति की दूसरी शादी के दर्द को वो भी मीडिया से छिपा ना सकीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पति की दूसरी शादी और बॉबी के बारे में बात की।उन्होंने कहा- सिर्फ वो (धर्मेंद्र) ही क्यों, कोई भी आदमी मुझमें और हेमा में से हेमा को ही चुनता और लोग उन्हें गलत कैसे कह सकते हैं? इंडस्ट्री में कई लोगों के दूसरे अफेयर हैं। वो दूसरी शादी भी कर रहे हैं। जबकि हेमा मालिनी के लिए उन्होंने कहा कि मैं समझ सकती हूं कि वो किस दौर से गुजर रही हैं। उन्हें भी अपने परिवार का और रिश्तेदारों का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन यदि मैं उनके जगह होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती। एक औरत के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं, लेकिन एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स को सही नहीं मानती।

धर्मेंद्र के बारे में प्रकाश कौर ने कहा- वो मेरी जिंदगी के पहले और आखिरी आदमी हैं। वो मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और इज्जत भी करती हूं। जो होना था हो गया। मुझे समझ नहीं आता कि इसके लिए मुझे उन्हें जिम्मेदार ठहराना चाहिए या मेरी किस्मत को। वो मुझसे कितने भी दूर हों, लेकिन मैं जानती हूं कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी वो मेरे पास होंगे। बॉबी देओल का हेमा पर हमला करने वाली घटना पर उन्होंने कहा, मैं ज्यादा पढ़ी- लिखी नहीं हूं और ना ही ज्यादा सुंदर हूं, लेकिन मेरे बच्चों के लिए मैं इस धरती पर सबसे बेहतरीन औरत हूं। वैसे ही मेरे बच्चे मेरे लिए दुनिया के बेस्ट बच्चे हैं। मैंने उनकी परवरिश की है और मैं अच्छे से जानती हूं कि वह कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।

Related Articles

Back to top button