टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

हैकर्स ने कॉसमॉस बैंक के 500 से ज्यादा खातों से उड़ाए 94.4 करोड़ रुपए


पुणे : कॉसमॉस बैंक के 500 से ज्यादा खातों को हैक करने का मामला सामने आया है। हैकर्स ने विभिन्न खातों को हैक कर 94 करोड़ 42 लाख रुपए विदेश के कई एकाउंट्स में भेजे हैं। फिलहाल खाता और खाताधारकों की जांच और पूछताछ की जा रही है। मामले में पुणे पुलिस ने एक युवक और एएलएम ट्रै़डिंग लिमिटेड, हॉगकॉग बैंक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता सुभाष गोखले (53) के मुताबिक, पुणे के गणेशखिंड रोड स्थित कॉसमॉस बैंक के एटीएम स्विच (सर्वर) पर अज्ञात शख्स द्वारा 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब सर्वर हैक करके वीसा का तकरीबन 12 हजार ट्रांजेक्शन रकम मतलब 78 करोड़ रुपए और रुपे डेबिट का 2849 ट्रांजेक्शन करके 2 करोड़ 50 लाख रुपए का भारत में ट्रांसफर हुआ है। दो बार हैक हुआ बैंक का सर्वर:हैकर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने 13 अगस्त की सुबह भी करीब 11.30 बजे फिर से हैंगकांग बैंक में 14 करोड़ 42 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है।

Related Articles

Back to top button