फीचर्डराष्ट्रीय

छठी मंजिल में छिपी है राधे मां की मायावी दुनिया

radhe नई दिल्ली: हमेशा दुल्हन की तरह रहने वाली राधे मां को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। राधे मां के उपर लगे आरोपी की झड़ी में एक और नया अध्याय सामने आया है। राधे मां की अकूत संपत्ति का राज उस घर के छठे माले में छिपा है, जिस घर में उन्होंने 15 साल गुजारे। इसकी छठी मंजिल पर जाने की इजाजत राधे मां के खास भक्तों को भी नहीं थी। यहां वही जाता था, जो राधे मां के सबसे करीब है।मुंबई के मशहूर एमएम मिठाईवाला परिवार की मुंबई के बोरीवली में स्थित इमारत राधे मां की मायावी दुनिया का सबसे बड़ा किला है। एमएम मिठाईवाला राधे मां के भक्त हैं। इस 6 मंजिला इमारत से उनका पूरा काम-धाम चलता है। पांचवी मंजिल के ऊपर  राधे मां का दरबार है जहां वो कथित सत्संग करती हैं और छठी मंजिल से उनके धर्म की दुकान चलती है।राधे मां के पूर्व भक्तों और चश्मदीदों के मुताबिक छठी मंजिल पर राधे मां के अलावा सिर्फ वही जाता है जिसे राधे मां खुद बुलाती हैं। उनकी इजाजत के बगैर छठी मंजिल पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।सात साल तक राधे मां के यहां सेवादार के तौर पर काम करने वाले एक शख्स का दावा है कि छठी मंजिल पर अक्सर आइटम सॉन्ग बजते थे। सेवादार के मुताबिक इन्हीं आइटम नंबरों पर राधे मां मदहोश होकर थिरकती थीं।पूर्व सेवादार का कहना है कि राधे मां का सारी प्राइवेट बैठकें इसी मंजिल पर होती थीं। यहीं पर उनकी चौकी का रेट भी तय होता था। खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां अक्सर अपने करीबियों को गालियां भी देती है।

 
 

Related Articles

Back to top button