हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्यदूतावास पर प्रदर्शन जारी
हैदराबाद (एजेंसी)। भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ न्यूयार्क में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्यदूतावास के समीप प्रदर्शन जारी है। मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं के वाणिज्यदूतावास की ओर जुलूस निकालने के प्रयास को पुलिस ने रोका तो व्यस्त बेगमपेट इलाके में तनाव पैदा हो गया। इससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। तेदेपा के कई कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री टी.श्रीनिवास यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। तेदेपा नेता मांग कर रहे थे कि अमेरिका सरकार तत्काल माफी मांगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी वाणिज्यदूतावास के समीप प्रदर्शन किया और भारतीय राजनयिक से हुए दुर्व्यवहार की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की और देवयानी से हुए दुर्व्यवहार की निंदा करने वाली तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया। वामपंथी पार्टियों से जुड़े छात्र संगठनों ने गुरुवार को वाणिज्यदूतावास के घेराव का प्रयास किया था। पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था।