फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ हादसे के हताहतों के प्रति जतायी संवेदना

Prime Minister Modi

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ में इमारत ढहने से हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना (deepest sympathy) व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ (Quick recovery) होने की कामना की है।

श्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,” महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigargh) के महाड में इमारत ढहने की जानकारी मिलने से व्यथित हूं। मेरी उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हादसे में खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। स्थानीय और एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं और हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।”

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में सोमवार शाम एक बहुमंजिला आवासीय इमारत (Multi-storey residential building) के ढहने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 60 लोगों को बचाया जा चुका है। मलबे (The rubble) में करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button