हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ‘शाहीन बाग नाइट’, आयोजक छात्रों पर लगा जुर्माना
हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ ‘शाहीन बाग नाइट’ कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए तीन छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। रात नौ बजे के बाद परिसर में कार्यक्रम का आयोजन करना यूनिवर्सिटी के नियमों का उल्लंघन है। इसी वजह से यह दंड लगाया गया। छात्र संघ ने इसकी आलोचना की है। यूनिवर्सिटी सूत्रों का कहना है कि जुर्माने का आदेश 18 फरवरी को दिया गया था। छात्रों ने 31 जनवरी को नार्थ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रात 9 बजे के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम देर रात 2.30 बजे तक चला था। साथ ही कार्यक्रम स्थल की दीवारों को भी विकृत किया गया था।
आदेश में कहा गया है, ‘छात्रों को कड़ी चेतावनी दी जाती है कि वे सचेत रहें और भविष्य में अपनी शिक्षा पर ध्यान दें। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति या अनुशासनहीनता में लिप्त पाये जाने का उनके शैक्षणिक करियर पर बेहद खराब प्रभाव होगा और उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।’
विश्वविद्यालय के कदम का विरोध करते हुए छात्र संघ ने एक बयान में कहा कि यह आदेश या सर्कुलर मनमाना है और वे इसका पालन नहीं करेंगे। उसने छात्रों पर लगे जुर्माने को बिना शर्त वापस लेने की मांग की है।