फीचर्डराष्ट्रीय

हैदराबाद यूनिवर्सिटी से निलंबन के बाद दलित शोध छात्र ने की खुदकुशी

100770-hyd-rohitहैदराबाद : केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित छात्रावास कक्ष में सोमवार को पीएचडी का एक दलित छात्र फांसी से लटका हुआ मिला। साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि वी रोहित (करीब 26 साल) छात्रावास के कमरे में फांसी से लटके मिले। पिछले साल अगस्त में हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) की ओर से निलंबित किए गए पांच शोधकर्ताओं में से वह एक थे और एक छात्र नेता पर हमला करने के मामले में भी एक आरोपी थे। बाद में यह निलंबन वापस ले लिया गया था। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

पूर्व में एबीवीपी के एक नेता पर कथित तौर हमला करने के मामले में पांच शोध छात्रों को अध्ययन के उनके शेष समयावधि के लिए छात्रावास से निलंबित कर दिया गया था। इस बीच, भारी संख्या में छात्रों के जमा होने और रोहित के शव के साथ प्रदर्शन करने एवं नारेबाजी के बाद परिसर में हल्का सा तनाव पैदा हो गया। वे पुलिस से केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता बंगारू दत्तात्रेय के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निरोधक कानून के तहत एक मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे और उन पर इन शोध छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखने का आरोप लगाया।

पिछले सप्ताह छात्रों के एक समूह ने छात्रों के निलंबन के खिलाफ एचसीयू के प्रशासनिक भवन का घेराव किया था।

Related Articles

Back to top button