‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने पहले दिन कमाए 44.97 करोड़
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/happy-new-year1.jpg)
नई दिल्ली। निर्देशक फराह खान की शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपये की कमाई की। अभिनेता शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में उनके अलावा, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की। रेड चिलीज एंटरटेंमेंट (आरसीई) प्राइवेट लिमिटेड ने आज (शनिवार) को घोषणा की कि उनकी हालिया प्रदर्शित ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। फिल्म ने पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से हिंदी भाषा में 42.62 करोड़ रुपये, तेलुगू में 1.43 करोड़ रुपये और तमिल में 0.92 करोड़ रुपये कमाए हैं। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। आरसीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने फिल्म के शानदार प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पूरे भारत में सिनेमा दर्शकों ने फिल्म को इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और बड़े ही प्रेम और जुनून से बनी हमारी फिल्म को सहयोग दिया।’’ एजेंसी