फीचर्डराष्ट्रीय

अमेरिकी दूतावास के बाहर लगा सुरक्षा घेरा हटाया गया

नई दिल्ली (एजेंसी)sci। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अमेरिकी दूतावास के सामने सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई यातायात रुकावटों को हटाते हुए दूतावास के भीतर और बाहर के यातायात को सामान्य कर दिया। यह कदम न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी की प्रतिक्रया के रूप में उठाया गया। न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे की गिरफ्तारी और उनके साथ किए गए व्यवहार के बाद भारत ने अमेरिका से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है। ठीक उसी दिन दिल्ली पुलिस ने दूतावास के आसपास की सुरक्षा घेराबंदी को हटा दिया है। चाणक्यपुरी के कूटनीतिक इलाके में अमेरिकी दूतावास के बाहर दो वर्ष पहले आतंकवादी हमलों की आशंका जताए जाने के बाद ऐसे की हमले को टालने के लिए सुरक्षा के लिहाज से घेराबंदी की गई थी। दूतावास के सामने और कार्यालय के पीछे स्थित वीजा कार्यालय से खास तौर से वाहनों की सामान्य आवाजाही रोक दी गई थी। सड़क पर खड़ी की गई कंक्रीट की रुकावटों को हटाने के काम में दो क्रेन की मदद ली गई। रोक हटाने के दौरान दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। करीब आधे घंटे तक रोक हटाने का काम जारी रहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विदेश मंत्रालय के आग्रह पर सुरक्षा रुकावटों हटाया दिया गया है। लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूतावास के भीतर और उसके आसपास नियमित सुरक्षा जांच जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button