
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को हॉकी विश्व कप 2018 के कांस्य पदक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ब्रांन्ज मेडल अपने नाम किया। ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8-1 के विशाल अंतर से हराया।

बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का कुल चौथी और लगातार तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था। वहीं, दूसरी तरफ बेल्जियम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड को 6-0 से हराकर पहली बार हॉकी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाया।