मनोरंजन

हॉलीवुड फिल्मों की कुछ मजेदार बाते जो नहीं जानते होंगे आप

हॉलीवुड की लेटेस्ट खबरें तो हम आपको हर रोज देते ही रहते हैं लेकिन आज हम आपको हॉलीवुड से जुडी कुछ रोचक बातें बताना चाहते हैं. हॉलीवुड मूवीज के शौक़ीन तो आप में से बहुत लोग होंगे लेकिन शायद कुछ फिल्मों की इन रोचक बातों के बारे में नहीं जानते होंगे। चलिए जानते है कुछ मजेदार बातें…

हॉलीवुड फिल्मों की कुछ मजेदार बाते जो नहीं जानते होंगे आप

द शिंडलर्स लिस्ट आज तक बनायीं गयी ब्लैक एंड वाइट फिल्मों में सबसे महँगी फिल्म है. इस फिल्म का बजट उस समय करीब 22 मिलियन डॉलर था.

टर्मिनेटर 2 में अर्नाल्ड ने पूरी पिक्चर में सिर्फ 700 शब्द ही बोले थे और इस फिल्म के लिए उन्होंने 15 मिलियन डॉलर की फीस ली थी. इसका मतलब है की उनका आइकोनिक डायलाग “Hasta La Vista Baby” करीब 85,000 डॉलर का पड़ा.

फाइंडिंग नेमो फिल्म में नेमो किरदार इस फिल्म एक रिलीज़ होने से दो साल पहले मॉन्स्टर्स इंक में दिखाया जा चूका था.

जेरेमी रेनर को ओलिंपिक आर्चरों द्वारा फिल्म “द एवेंजर्स” में एजेंट क्लिंट बार्टन के रूप में उनकी भूमिका के लिए प्रशिक्षित किया गया था।

फाइट क्लब’ की मारला सिंगर और ‘मेमेन्टो’ फिल्म की टेड्डी उर्फ जॉन गेम्मेल के एक ही फोन नंबर है।

ये भी पढ़ें: अंगूरी भाभी को मिली सज़ा, अब कभी भी टीवी पर नहीं आएंगी नजर

‘द डार्क नाइट’ पहली बेटमैन फिल्म थी जिसके शीर्षक में “बैटमैन” नहीं था। फाइट क्लब मूवी के शुरुआत के दौरान पारम्परिक कॉपीराइट वार्निंग के बाद एक दूसरी भी वार्निंग दिखाई देती है जो सिर्फ कुछ सेकंड के लिए फ़्लैश होती है.

पल्प फिक्शन फिल्म में दिखाई गयी सारी घड़ियों के कांटे 4:20 पर अटके हुए दिखाए गए थे.

आइस केज मूवी में दिखाया गया कॉमिक प्राणी वास्तव में स्क्रेट है जिसमे गिलहरी और चूहे दोनों के गुण मौजूद होते हैं.

साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स से ख़ास बात जुड़ीं है. इस फिल्म के एक्टर अन्थोनी हॉपकिंस ने इस फिल्म में एक बार भी अपने पलकें नहीं झपकाई।

Related Articles

Back to top button