मनोरंजन

सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस को दोबारा खरीदने की बात की खारिज, बोले- मैंने लीज चुकाकर…

बॉलीवुड के नवाब सैफअली खान अपने शाही अंदाज के साथ-साथ अपने शाही पटौदी पैलेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों सैफ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि सैफ को पटौदी पैलेस विरासत में नहीं मिली बल्कि 800 करोड़ के इस पैलेस को पाने के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी थी। वायरल इंटरव्यू पर अब सैफ ने अपनी सफाई दी है।

खरीद कर नहीं लिया पटौदी पैलेस

मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, ‘800 करोड़ रु. कीमत वाली बात थोड़ी ज्यादा है और इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है क्योंकि मेरे लिए यह प्रॉपर्टी अनमोल है। मेरे दादा-दादी, पिता की कब्र वहीं स्थित है। मेरे लिए वो जगह बेहद अनमोल है और मैं वहां से गहरा जुड़ाव महसूस करता हूं। मेरा उस जगह से स्पिरिचुअल कनेक्शन है।

पटौदी पैलेस को मेरे पिता ने फ्रांसिस और अमन को किराए पर दिया था जो कि उस पैलेस में होटल चलाते हैं। वह प्रॉपर्टी की बेहतरीन देखभाल करते हैं और हमारे परिवार के सदस्यों की तरह हैं। फ्रांसिस की अब मौत हो चुकी है। यह प्रॉपर्टी नीमराणा होटल्स के पास किराए पर थी जब अब्बा की डेथ हुई तो मेरे मन में इसे वापस लेने की इच्छा जगी। जब मुझे इसका मौका मिला तो मैंने बची हुई लीज़ की कीमत चुकाई और अपने पैलेस की पजेशन वापस ले ली। यह फेयर फाइनेंशियल अरेंजमेंट था और रिपोर्ट्स से उलट, मुझे इसे वापस नहीं खरीदना नहीं पड़ा क्योंकि यह तो मेरे पास पहले से ही था।

ये भी पढ़ें: रॉ प्रमुख की काठमांडू यात्रा से मचा विवाद, नेपाली मीडिया ने कहा-शर्मनाक

85 साल पहले बना था पटौदी पैलेस

हरियाणा के गुड़गांव से 26 किलोमीटर दूर पटौदी में स्थित यह पैलेस पटौदी परिवार की निशानी है। इस परिवार का इतिहास वैसे तो 200 साल से भी ज्यादा पुराना है, लेकिन इस महल को बने अभी करीब 85 साल हुए हैं। पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था।

इसके बाद उनके पुत्र और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की सहायता से इसके डिजाइन में बदलाव किए। नवाब की मौत के बाद अब उनकी बहू और सैफ अली खान की पत्नी करीना इसके रखरखाव का जिम्मा संभाले हुए है।

कई फिल्मों की हो चुकी शूटिंग

पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें मंगल पांडे, वीर-जारा, रंग दे बसंती, और लव जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसमें 150 कमरे हैं और यह 10 एकड़ में फैला हुआ है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button