राष्ट्रीयलखनऊ

होटल में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार

arrest_logoलखनऊ। नाका के सिंह होटल में सीमा हत्याकाण्ड के आरोपी उसके तीसरे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गोरखपुर उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि महिला उसकी संपति को बेचने का दबाव बना रही थी। विरोध करने पर उसने आसपास के लोगों से सम्पर्क बना लिया और उधारी की रकम लेकर उसे कर्जदार बना दिया था। जिससे परेशान आकर उसने उसकी हत्या की योजना बनाई और होटल में लाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी अधिक शाहखर्ची थी, जिसके कारण वह जमीन बेचने का दबाव बनाने लगी थी। उसने बताया कि जमीन बेचने से मना करने पर वह आस-पास के लोगों से उधार रुपये लेने लगी थी। जिससे उसके कई लोगों से अवैध संबंध होने का शक हो गया था। इसके चलते बबलू उर्फ मणिकान्त मिश्रा घटना वाले दिन गोमती एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ पहुंचा और होटल सिंह के कमरा नंबर 102 में रूक गया। जहां उसने महिला की हत्या कर दी। एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि नाका क्षेत्र के सिंह होटल में हुई सीमा के हत्यारे उसके पति गोरखपुर के डुगडुईया सहजनवां निवासी बबलू उर्फ मणिकान्त मिश्रा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकाण्ड के बाद जांच कर रही पुलिस को मृतका के बेटे शिवा के यूनिफार्म पर स्टार यूनिफार्म का लोगो लगा हुआ मिला था। यूनिफार्म विक्रेता की जानकारी होने पर पुलिस ने व्हाटसअप एवं फेसबुक के माध्यम से उसको यूनिफार्म पहने हुए शिवा की फोटो भेजी गयी। यूनिफार्मकर्ता ने बताया कि वह यूनिफार्म दिल्ली के डावरी एम-24 चाणक्या प्लेस स्कूल का है। पुलिस को सुराग मिलने पर वह दिल्ली के डावरी एम-24 चाणक्या प्ले स्कूल पहुंची। जहां पुलिस को शिवा के माता-पिता की फोटो प्राप्त हुई। जानकारी करने पर पुलिस को पता लगा कि शिवा के माता-पिता अवधेश नामक व्यक्ति के यहां बतौर किराए दार रहते हैं। जांच कर रही पुलिस अवधेश के घर पहुंची। जहां पूछताछ में मालूम हुआ कि बबलू का वास्तिक नाम मणिकान्त मिश्रा है। जो मूल रूप से गोरखपुर के डुगडुईया सहजनवां का रहने वाला है। जो यहां से मकान छोड़कर चला गया है। हत्याकाण्ड का सुराग मिलने के बाद पुलिस उसके निवास स्थान पहुंची, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

Related Articles

Back to top button