1 नवंबर से दिल्ली में फिर लागू किया जायेगा ऑड-इवन
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के साथ ही हवा की धीमी पड़ी रफ्तार भी इस प्रदूषण की मुख्य वजहें हैं। ऐसे में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बनाया गया प्राधिकरण ईपीसीए यानी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन भूरेलाल ने कहा है कि 1 नवंबर से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा।
दरअसल प्रदूषण की स्थिति ये है कि मंगलवार को भी यह ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया। इसी के मद्देनजर ईपीसीए ने कहा कि 1 नवंबर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स सिस्टम लागू होगा। हमें उम्मीद है कि हालात में सुधार होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो निजी वाहनों को सड़क पर उतरने से रोक दिया जाएगा और सिर्फ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का ही उपयोग होगा। इस तरह यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली में सम-विषम(ऑड-इवन) व्यवस्था लागू की जा सकती है। बता दें कि दिल्ली में पहले भी सम-विषम व्यवस्था लागू हो चुकी है।