1 हजार रुपए महीना देकर आपकी हो जाएगी TVS Sport बाइक, 95kmpl का देगी माइलेज

अगर आप शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो चिंता मत कीजिए। हम आपको ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप एक हजार रुपए प्रतिमाह देकर टीवीएस की सबसे ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल अपनी बना सकते हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 95 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक तीन वैरिएंट- स्पॉक व्हील, एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील में आती है। एक्स-शोरूम, दिल्ली में इन वैरिएंट की कीमत क्रमश: 37,730 रुपये, 43,186 रुपये और 47,174 रुपये है।
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
कैसे मिलेगी एक हजार रुपए महीने में
ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट हैं जो इस बाइक की ईएमआई बताती हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट compare.pricesofindia.com पर बाइक की ईएमआई की जानकारी है। बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे कम (13.2 फीसदी) ब्याज दर पर इसे खरीदने की सुविधा दे रहा है।
बाइक का ऑनरॉड प्राइज 42570 रुपए होता है। ईएमआई के लिए 30 फीसदी अमाउंट (करीब 12,700) आपको डाउन पेमेंट के रूप में चुकाना होंगा। इसके बाद बाकी बचे 29,800 रुपयों की 36 महीने की ईएमआई कराने पर 1007 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे।
क्या हैं बाइक के फीचर्सइंजन: 100 सीसी इंजनपावर : 7.40 bhp माइलेज: 95 Kmplवजन: 108 kg