दिल्ली

1 नवंबर से दिल्ली में फिर लागू किया जायेगा ऑड-इवन

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के साथ ही हवा की धीमी पड़ी रफ्तार भी इस प्रदूषण की मुख्य वजहें हैं। ऐसे में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए बनाया गया प्राधिकरण ईपीसीए यानी पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन भूरेलाल ने कहा है कि 1 नवंबर से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा।

1 नवंबर से दिल्ली में फिर लागू किया जायेगा ऑड-इवनदरअसल प्रदूषण की स्थिति ये है कि मंगलवार को भी यह ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया। इसी के मद्देनजर ईपीसीए ने कहा कि 1 नवंबर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स सिस्टम लागू होगा। हमें उम्मीद है कि हालात में सुधार होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो निजी वाहनों को सड़क पर उतरने से रोक दिया जाएगा और सिर्फ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का ही उपयोग होगा। इस तरह यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली में सम-विषम(ऑड-इवन) व्यवस्था लागू की जा सकती है। बता दें कि दिल्ली में पहले भी सम-विषम व्यवस्था लागू हो चुकी है।

भयावह स्तर पर पहुंचा पीएम 2.5

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 397 दर्ज की गई जो ‘गंभीर’ स्तर के करीब है और इस मौसम का सबसे ज्यादा प्रदूषण है। दिल्ली के 17 इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर जा पहुंची है। केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के अनुसार अगले 24 घंटे में हवा की क्वालिटी और बदतर हो सकती है जिसका कारण होंगे पराली और धीमी हवा। एसएएफआर के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5, 251 और पीएम 10 का स्तर 453 दर्ज किया गया है। हवा में बढ़ने वाले बारीक प्रदूषण के कण स्वास्थ्य के लिए ज्यादा चिंताजनक हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button