राष्ट्रीय

10 दिसंबर से रेल, बस और मेट्रो में नहीं चलेंगे 500 रुपए के नोट

2016_12image_16_29_008168597rupee-reuters-llनोटबंदी के बाद लोगों की दिक्कत फिर बढ़ने वाली है। सरकार ने आज यह एेलान किया है कि 10 दिसंबर से रेलवे, मेट्रो और बसों में 500 के नोट बंद हो जाएंगे। हालांकि दुध की दुकानों समेत 15 सेवाओं में यह नोट चलते रहेंगे। यदि आपके पास ये नोट अभी भी पड़े हुए हैं तो आप इन्हें अपने खातों में जमा करवा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर यानि दो दिन बाद रेलवे, मेट्रो और बसों में 500 के पुराने नोट नहीं चलेंगे, लेकिन दूध की दुकानों सहित 15 सेवाओं में आप 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आज नोटबंदी को 1 महीना पूरा हो गया है और 8 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। 8 नवंबर की आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद पूरा देश एटीएम और बैंकों के बाहर लाइनों में दिखाई दे रहे हैं। 1 महीना बीत जाने के बाद भी देश के एटीएम में पर्याप्त कैश नहीं है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पहले ये नोट पैट्रोल पंपों और हवाई टिकट में भी इस्तेमाल हो रहे थे लेकिन 2 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से ये छूट खत्म कर दी गई।

Related Articles

Back to top button