अजब-गजबफीचर्ड

10 साल का हुआ टि्वटर, जानें- कैसे 140 कैरेक्टर से बदल दी दुनिया

एजेन्सी/  twitterमाइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर सोमवार को 10वां बर्थडे मना रही है. केवल 140 कैरेक्टर के जरिए अपनी ताकत दिखाने वाले टि्वटर के 300 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.

टि्वटर की सबसे बड़ी खासियत है कि इस माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट पर आपको साइंटिस्ट, राजनीतिज्ञ, पत्रकार, सेलिब्रिटिज से लेकर कॉमन मैन तक मिल जाएंगे. हालिया इंटरव्यू में टि्वटर के सीईओ जैक डोर्से ने बताया कि 140 कैरेक्टर ही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती और खासियत है. इसमें कोई भी यूजर मजबूती और प्रभावशाली तरीके से अपनी बात सामने रख सकता है

टि्वटर की स्थापना 21 मार्च, 2006 को जैक डोर्से, इवेन विलियम्स, बिज स्‍टोन और नोए ग्लास ने की थी. साल 2012 में इसने नया माइलस्टोन खड़ा करते हुए 340 मिलियन को पार कर लिया. शुरुआत में इसे ‘इंटरनेट का एसएमएस’ कहकर पुकारा गया. हालांकि, टि्वटर अभी भी यूसर्ज के मामले में फेसबुक 1.5 बिलियन के मुकाबले काफी पीछे है.

इस खास मौके पर टि्वटर पर #LoveTwitter टॉप ट्रेंड कर रहा है. खुद टि्वटर ने अपने हैंडल से ट्वीट किया है 21 मार्च को हमने इस सफर के लिए शुरुआत की. इन खूबसूरत वर्षों के लिए बधाई.

एली एल्मिरो ‏@iamAlyloony ने लिखा है लव टि्वटर क्यूटी.

पनींटरा ‏@ थैंकयू टि्वटर इन शानदार 10 वर्षों के लिए.

मिलन मराथा ‏@marathamilan11 10 साल पूरे करने पर ढेर सारी बधाई.

तरण आदर्श ‏@taran_adarsh टि्वटर को 10 साल पूरे होने पर बधाई.

लैंस यूनोफ @LanceUlanoff मैंने पहला ट्वीट 9 साल पहले किया था. सच कहूं तो इसके बाद कहने के लिए कोई भी शब्द नहीं हैं.

Related Articles

Back to top button