स्पोर्ट्स

10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबुता ने जीता सिल्वर मेडल

जापान की वाको सिटी में चल रहे 10वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप 2017 में चंडीगढ़ के शुटर अर्जुन बबुता ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया। बबुता ने फाइनल राउंड में 249.7 स्कोर  हासिल किया। 18 वर्षीय बबुता ने इस साल दो मेडल अपने नाम किया है।
गौरतलब है कि बबुता ने पिछले साल अफगानिस्तान में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस दौरान उन्होंने फाइनल में 249.8 का स्कोर किया था और चाइना के युकुन ल्यु से हारकर गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाया।

इस दौरान बबुता ने कहा, ‘यह बेहद ही करीबी फाइनल था। और आज का दिन मेरे लिए मिलाजुला है। मैं क्वालिफाई में 626.8 का स्कोर शॉट किया और फाइनल में बी मैंने अच्छा खेला। फाइनल के अंतिम शॉट तक गोल्ड जीतने का मौका था। लेकिन दुर्भाग्य से मैंने पिछले शॉट में 9.5 का स्कोर ही बना  पाया। फ्लोर पर रेन्ज स्थिर था और इस स्थिति में शूटिंग काफी कठिन था, लेकिन मैं खुश हूं कि इस साल मैंने दूसरा मेडल जीतकर अपने नाम किया।’

बबुता के कोच दीपक कुमार ने कहा, ‘बबुता का परफॉर्मेंस काफी अच्छा था। बबुता ने क्वालिफिकेशन स्कोर अच्छा किया और वह शॉ उनको पाइनल में मदद की। उन्होंने पहले सीरीज में अच्छा शॉट खेला और अंतिम सीरीज में फिर रिकवर करने की कोशिश की लेकिन वो गोल्ड हासिल करने में चूक गए।

बता दें कि पिछले ही दिन भारतीय शूटरों ने जापान की वाको सिटी में चल रहे 10वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक अपने नाम किए। भारत ने तीन रजत पदक तीन एयर राइफल टीम स्पधार्ओं में हासिल किये थे। तीन स्पर्धाओं में भारत के सात निशानेबाज व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे थे।

 

Related Articles

Back to top button