उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

100 रुपए और मटन बिरयानी के लिए महिला ने फूंक दी 42 बसें

img_20160919114611नई दिल्ली। कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरु में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 42 बसों को जलाने के मामले में एक महिला गिरफ्तार की गई। है

22 वर्षीय सी. भाग्या नाम की युवती ने कथित रूप से 100 रुपये और मटन बिरयानी के लिए 42 बसों को आग के हवाले कर दिया था।
बसों में लगा दी थी आग
सी. भाग्या गिरफ्तार किये गए उन 11 लोगों में से एक है जिन्हें 12 सितंबर की आगजनी वाली घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था। सी भाग्या ने 12 सितंबर को केपीएन ट्रैवेल्स की बसों में आग लगा दी थी। ट्रैवेल्स के कर्मचारियों ने भाग्या की वीडियो बनाई है जिसमें वह बसों में आग लगाने के लिए लोगों को उकसा रही है। 
सीसीटीवी ने पकड‍़वाया
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि भाग्या गाड़ियों पर डीजल छि़ड़क कर आग भी लगा रही है। भाग्या की मां येल्लाम्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ जानने वालों ने प्रदर्शन में भाग लेने पर मटन बिरयानी और 100 रुपये देने की पेशकश की थी। 
मजदूरी करती है महिला
भाग्या अपने परिवार के साथ गिरीनगर के केपीएन गैरेज के पास ही रहती है और मजदूरी कर अपने परिवार की सहायता करती है। भाग्या की मां ने बताया, “12 सितंबर के दिन भाग्या लगभग दोपहर में घर लौटी थी, तभी कुछ जानने वाले लोग उसके पास आए और उससे प्रदर्शन में भाग लेने को कहा। उन्होंने उससे वादा किया शाम को वे उसे 100 रुपये और बिरयानी देंगें।”
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि आगजनी की फुटेज में और भी महिलाएं दिख रही हैं लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्होंने तोड़फोड़ में भाग लिया था कि नहीं। भाग्या गिरफ्तार किए लोगों में एकमात्र महिला है। पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है। 
 

 

Related Articles

Back to top button