टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गैस रिसाव से स्कूल के 100 बच्चे बीमार, की उल्टियां, 67 अस्‍पताल में भर्ती

नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamilnadu) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कृष्णागिरी (Krishnagiri ) के एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स अचानक से उल्टी करने लगे और बेहोश हो गए। ख़बरों के मुताबिक, इसका कारण स्‍कूल में बने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का रिसाव भी बताया जा रहा है। वहीँ पुलिस के मुताबिक, सभी बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और ये सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

मामले पर जिला कलेक्‍टर कृष्‍णागिरी चंद्र भानु रेड्डी ने घटना बाबत बताया कि इस मामले की जांच के लिए होसुर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिम्‍मेदारी दी गई है। वहीं स्‍कूल से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे अचानक स्‍टूडेंट्स को उल्टियां होने लगीं हैं। इसके बाद उन्‍हें तुरंत सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं ऐसी भी आशंका है कि, स्‍कूल परिसर में बने सेप्टिक टैंक से निकली गैस के कारण बच्‍चे भी बीमार हुए हैं। फिलहाल इस घटना का कोई भी ठोस कारण सामने नहीं आया है। वहीं सैप्टिक टैंक से गैस रिसाव की आशंका इसलिए जाहिर की गई है क्‍योंकि कुछ स्‍टूडेंट ने सांस लेने में दिक्‍कत होने की भी शिकायत की थी।

Related Articles

Back to top button